नई दिल्ली, फरवरी 20 -- भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक हो गया है। दोनों ने आज मुंबई के फैमिली कोर्ट में अपने तलाक की आखिरी प्रक्रिया पूरी की। इसके साथ ही जज को ये भी बताया कि वे पिछले 18 महीनों से एक-दूसरे से अलग रह रहे हैं। इतना ही नहीं, दोनों ने तलाक लेने के पीछे की वजह भी बताई।45 मिनट तक हुई काउंसलिंग एबीपी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, आज युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक की अंतिम सुनवाई हुई। जज ने दोनों को काउंसलर के पास भेजा था, ये सेशन 45 मिनट तक चला। सेशन के खत्म होने के बाद जज ने दोनों से कुछ सवाल पूछे।आपसी सहमति से लिया तलाक वकील ने बताया कि जब जज ने धनश्री और युजवेंद्र जब सवाल पूछा तब दोनों ने कहा कि वे दोनों आपसी सहमति से ही एक-दूसरे से तलाक ले रहे हैं। इतना ही नहीं, दोनों ने अन्य सवाल के जवाब में जज क...