लोहरदगा, अगस्त 20 -- कुड़ू, प्रतिनिधि। लोहरदगा जिले के कुड़ू प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चीरी में चेहल्लुम नुमाइश खेल सह मेला का आयोजन हुआ। इसका शुभारंभ कांग्रेस नेता रोहित उरांव ने किया। रोहित ने मौके पर अपने संबोधन में कहा कि चेहल्लुम बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व है। मुस्लिम समाज के जवानों से इमाम हसन और इमाम हुसैन के बताए रास्ते पर चलने की अपील की। मेले के आयोजन से मनोरंजन के साथ-साथ सामाजिक सौहार्द्र बना रहता है। इस मौके पर कई गांवों के अखाड़ों के युवाओं ने अस्त्र-शस्त्र नुमाईशी खेल में हिस्सा लिया। मौके पर चहल्लुम कमेटी चीरी के संयोजक निशिथ जायसवाल, युवा जिलाध्यक्ष विशाल डुंगडुंग, रेहान अख्तर, मुख्य संरक्षक ऐनुल अंसारी, कमरूल इस्लाम, हलीम अंसारी, परवेज आलम, रेहान अंसारी, शंकर उरांव, खुर्शीद खान,अफरोज आलम, दिलदार अंसारी, महमूद अंसारी, शह...