लखीमपुरखीरी, अगस्त 21 -- इमाम हुसैन की शहादत पर होने वाले चहल्लुम मेले में मझगईं थाने के बम्हनपुर, लोधपुरवा, खैरहना, ओरीपुरवा, कंधईलाल पुरवा समेत कई गांवों के ताजिए गुरुवार को बौधिया क्रेशर बाजार में इकट्ठा हुए। इसमें बड़ी संख्या में आसपास के गांवों के सभी धर्मों के लोग शामिल हुए। मेले में काफी भीड़ रही। देर शाम ताजियों को गम और अकीदत के माहौल में कर्बला में दफन किया गया। सुरक्षा के लिए मझगईं एसओ राजू राव सहित एसआई मुश्ताक अली और अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...