लखीमपुरखीरी, नवम्बर 20 -- सहकारिता सप्ताह के तहत बुधवार को ईसानगर के चहलार दुग्ध समिति पर आयोजित कार्यक्रम में किसानों को समितियों से जुड़ने के फायदे आदि की जानकारी दी गई। इस दौरान चहलार दुग्ध समिति में 1000 लीटर की बीएमसी (बल्क मिल्क कूलर टैंक) का उद्घाटन एआर कोऑपरेटिव रजनीश प्रताप सिंह व जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड प्रसून ने किया। जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड प्रसून सोनार ने बताया कि सहकारिता से गांव के लोग अपनी समस्याओं को कैसे दूर कर सकते है। दो लाख नई समिति के गठन, जिसमें प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक पैक्स का गठन, जो ऋण समिति, डेयरी समिति व मत्स्य समिति में से किसी एक की होगी। जिला सहकारी बैंक ने माइक्रो एटीम से दुग्ध समिति के किसानों भुगतान के बारे में बताया। कुछ पशुपालकों के खाते में भुगतान भेजा। समिति सदस्यता, खाद वितरण, नई समितियां ...