बहराइच, सितम्बर 26 -- बहराइच। शुक्रवार को दोपहर ढाई बजे सूचना मिली कि एक युवती जो चलाहरी घाट पुल से नीचे गिर गई है। सूचना पर थानाध्यक्ष द्वारा टीम मिशन शक्ति के साथ त्वरित चहलारी घाट पहुंच कर क्षेत्रीय नाविकों की मदद से व टीम मिशन शक्ति अंतिमा सिंह व प्रियंका राठौर के अदम्य साहस से घाघरा नदी में करीब 01 घंटे के रेस्क्यू के बाद युवती को सकुशल निकाल लिया गया। प्राथमिक उपचार हेतु सीएचसी रमपुरवा में भर्ती कराया गया, जिसका उपचार चल रहा है। परिवारी जन को सूचना दी गई है। मौके पर आ गये हैं व सम्बन्धित थाने को अवगत कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...