बहराइच, अक्टूबर 1 -- मिहींपुरवा। बुधवार देर रात ग्राम चहलवा (सदर बीट) में तेंदुए की दस्तक से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जांगू टाडा चहलवा निवासी पूर्व प्रधान राजकिशोर मिश्रा के घर की दीवार फांदकर करीब रात तीन बजे तेंदुए ने उनके पालतू कुत्ते पर हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया। हमले के समय राजकिशोर मिश्रा बरामदे में सो रहे थे। कुत्ते की चीख सुनते ही वे टॉर्च और डंडे के साथ बाहर भागे और साहस दिखाते हुए तेंदुए को खदेड़ा। शोर सुनकर परिवार के लोग भी मौके पर पहुंचे और मिलकर जानवर को भगाया, लेकिन तब तक कुत्ता गंभीर रूप से जख्मी हो चुका था। हमला करने के बाद तेंदुआ पास स्थित कैलाशपुरी प्राथमिक विद्यालय की ओर भाग गया। वनरक्षक अब्दुल सलाम वनकर्मियों की टीम लेकर मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में पिछले कई द...