चंदौली, फरवरी 25 -- चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद। चहनियां क्षेत्र में कई प्रवेश द्वार बनाएं जाएंगे। साथ ही जगह-जगह हाईमास्ट लगाए जाएंगे। इसके लिए सेवड़ी हुदहुदीपुर में ग्राम प्रधान आशुतोष सिंह ने मंत्री अनिल राजभर से मिलकर प्रस्ताव दिया था। अब इन कार्यों के लिए स्वीकृति मिल गयी है। ग्राम प्रधान ने कहा कि मंत्री ने इसके लिए मुख्य विकास अधिकारी को जल्द कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया है। सेवड़ी हुदहुदीपुर के प्रधान आशुतोष कुमार सिंह ने अपने गांव के पास विधायक और फौजी रहे स्व.रामजीत भारद्वाज के नाम पर मुख्य गेट, गांव में पांच हाईमास्ट लाइट और बाबू कल्याण सिंह उन्नति योजना से आच्छादित दस सोलर लाइट और राजकीय बालिका विद्यालय के नाम से जमीन पर बाउंड्री कराने के लिए प्रस्ताव दिया था। इन मांगों को लेकर 13 फरवरी को कैबिनेट मंत्री से मिलकर पत्रक दिया थ...