चंदौली, नवम्बर 13 -- चहनियां (चंदौली)। चहनियां कस्बा में इन दिनों बंदरों का आतंक बढ़ गया है। प्रतिदिन किसी न किसी पर हमला करने के साथ ही छतों पर रखे कपड़े और पानी टंकी को नुकसान कर रहे हैं। कई लोगों को काट भी चुके हैं। इनके आतंक से कस्बा के लोग परेशान हैं। गुरुवार को कस्बे में छत पर चढ़कर जमकर आतंक मचाया। लोगों को काटने के लिए दौड़ा लिए। हालांकि, कोई हादसा नहीं हुआ, लेकिन इससे लोग भयभीत हैं। कस्बावासियों का कहना है कि चहनियां स्थित कस्बा में विगत दो माह से दर्जनों की संख्या में आये बंदरो के आतंक से कस्बे के लोग परेशान हैं। बंदर प्रतिदिन किसी न किसी के पानी टंकी का पाइप तोड़ दे रहे हैं तो महंगे कपड़े फाड़ दे रहे हैं। इनके आतंक से लोग घर के छतों पर जाना तक छोड़ दिये हैं। जो लोग इन्हें भगाने की कोशिश कर रहे उन्हें काटने के लिए दौड़ा ले रहे हैं। क...