चंदौली, दिसम्बर 2 -- चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद। चहनियां स्थित चौराहे से लेकर कैथी तक ग्रामीणों और राहगीरों की सुविधाओं के लिए लगे कई हाईमास्ट लाइट शोपीस बनकर रह गये हैं। लगने के बाद खराब हुए हाईमास्ट की मरम्मत नहीं होने से रात में अंधेरा रहता है। जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। सबसे ज्यादा चहनियां चौराहे पर दिक्कत हो रही है। चंदौली से गाजीपुर, वाराणसी को जोड़ने वाले इस चौराहे पर रात में अंधेरा रहने से दिक्कत हो रही है। स्थानीय दुकानदारों, राहगीरों ने इसे ठीक कराने की मांग की है। क्षेत्र के चहनियां, बलुआ सराय, कैथी सहित कई जगहों पर लगा हाईमास्ट लाइट विगत कई महीनों से खराब पड़ा है। चहनियां स्थित चौराहे पर सांसद निधि से हाईमास्ट लाइट लगवाया गया था। ताकि चौराहे पर लाइट जगमग रहे लेकिन फोर लेन सड़क निर्माण के दौरान कार्यदायी संस्था...