चंदौली, मई 10 -- चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद। चहनियां ब्लाक में क्षेत्र पंचायत की बैठक सभागार में शुक्रवार को हुई। बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 में कराए जाने वाले विकास कार्यों पर चर्चा हुई। इस दौरान ब्लाक में बिजली, पानी, नाली, सड़क आदि के कार्यों के लिए दस करोड़ रुपये से कार्य कराए जाने की सहमति भी बनी। काफी चर्चा के बाद सदस्यों की ओर से उसका अनुमोदन किया गया। क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक में सर्व सम्मति से दस करोड़ रुपए में विकास कार्य योजनाओं को पास किया गया। इस दौरान ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधानों की उपस्थित में अधिकारियों ने क्षेत्र पंचायत के विकास को पंचायत विभाग की ओर से चलाई जा रही योजनाओं से अवगत कराया। ब्लाक प्रमुख अरुण कुमार जायसवाल ने क्षेत्र पंचायत सदस्यों व ग्राम प्रधानों से अपने क्षेत्र में विकास के योजनाओं को आगे बढ़ाने...