चंदौली, जून 24 -- चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद। चहनियां उपकेंद्र पर रविवार को वज्रपात से इंसुलेटर क्षतिग्रस्त हो गया। इससे चहनियां, सुरतापुर और मारूफपुर बिजली उपकेंद्र से होने वाली आपूर्ति ठप हो गई। करीब 21 घंटे बाद सोमवार को शाम साढ़े चार बजे बिजली बहाल हुई तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। बिजली कटौती से उमसभरी गर्मी में ग्रामीण बेहाल रहे। धानापुर बिजली उपकेंद्र से चहनियां, सुरतापुर और मारूफपुर बिजली उपकेंद्र को लाइन आती है। रविवार को सुबह 11 बजे के बाद क्षेत्र की बिजली कट गयी। जिससे चहनियां कस्बा सहित क्षेत्र के दर्जनों गांवो में 21 घण्टे सप्लाई बाधित हो गयी। रात्रि में तेज बिजली, आंधी पानी से बिजली फाल्ट को दुरुस्त करने कर्मी नही गये। सोमवार को चहनियां बिजलीं उपकेंद्र के सम्बीदा कर्मी कई खम्भो पर चढ़कर इंसुलेटर को चेक किया। जो शाम को साढ़...