चंदौली, जून 2 -- चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद चहनियां कस्बे से पीडीडीयू नगर मुख्य मार्ग पर नाली जाम होने से नाबदान का पानी ओवरफ्लो होकर सड़क पर बह रहा है । एक तरफ जहां जलजीवन मिशन द्वारा खोदे गये गढ्ढे से महीनों से लोग परेशान है, वही दूसरी तरफ बहते गंदे पानी में लोग गिरकर घायल हो रहे है । मार्ग निर्माण के सुस्ती से निजात मिलने का नाम नही ले रहा है। इसे लेकर लोगों में आक्रोश है। चहनियां कस्बा में पीडीडीयू नगर मुख्य मार्ग वर्षों से क्षतिग्रस्त है। गढ्ढो के बीच मे बिखरी गिट्टियों से लोगो चलना दुश्वार हो गया है । विगत कई महिनों से नाली जाम होने से नाबदान का पानी ओवरफ्लो होकर मार्ग पर बह रहा है । मार्ग पर जलजीवन मिशन द्वारा एक ही जगह पर कई बार गढ्ढा खोदकर पाइप डालने से मार्ग की दशा और दयनीय हो गयी है । ऊपर से इसमे नाबदान का पानी भरने से पता नही च...