चंदौली, जून 19 -- चहनिया/धीना, हिटी। धानापुर उपकेंद्र पर मंगलवार को दोपहर बाद करीब एक बजे मेन केबल बाक्स जल गया। इससे चहनिया उपकेंद्र से विभिन्न गांवों को होने वाली आपूर्ति ठप हो गई। बुधवार की सुबह करीब 22 घंटे बाद बिजली बहाल होने से लोगों ने राहत की सांस ली। लेकिन पूरी रात लोग गर्मी और उमस से बेहाल रहे। मरम्मत के बाद उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली। वहीं धीना क्षेत्र के असना फीडर पर इंसुलेटर खराब होने से इलाके के गांवों की आपूर्ति बेपटरी हो गई। दोनों क्षेत्रों में तकरीबन 130 गांवों के लोग अंधेरे में रहे। धानापुर बिजली उपकेन्द्र से चहनिया, सुरतापुर और मारूफपुर बिजली उपकेंद्र को बिजली आपूर्ति की जाती है। बीते मंगलवार की दोपहर करीब एक बजे बारिश के दौरान धानापुर बिजली उपकेन्द्र से चहनियां सहित विभिन्न उपकेंद्रों को आने वाली मेन सप्लाई का केबल ...