मुजफ्फरपुर, जून 24 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। कक्षा एक और दो के वर्ग शिक्षक हर दिन चहक गतिविधि की फोटो अपलोड करेंगे। मिशन निपुण बिहार को लेकर डीपीओ सर्वशिक्षा अभियान ने सभी बीईओ और हेडमास्टर को मंगलवार को यह निर्देश दिया। बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान (मिशन निपुण बिहार) को प्रारंभिक विद्यालयों में प्रतिदिन कराया जाना है। डीपीओ सुजीत कुमार ने कहा कि प्रखंड स्तर पर गठित इकाई एफएलएन मिशन निपुण बिहार की बैठक समय पर कराएंगे। यह बैठक प्रत्येक तीन माह पर करायी जाती है। जून की बैठक कराकर उसकी कार्यवाही रिपोर्ट मांगी गई है। प्रारंभिक विद्यालयों में मिशन निपुण बिहार के तहत चहक गतिविधि कैलेंडर एवं लोगों का दीवार पर लेखन प्रदर्शन कराना आवश्यक है। प्रत्येक दिन विद्यालयों में होनेवाली चहक गतिविधि का बीईओ स्वयं अनुश्रवण करेंगे तथा पूरे सप्ताह...