कटिहार, अप्रैल 27 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शिक्षा विभाग ने नवनामांकित कक्षा 1 के बच्चों के लिए चहक विद्यालय तत्परता कार्यक्रम की शुरुआत की घोषणा कर दी है। समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत यह कार्यक्रम जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में शुरू हो गया है, जो 15 अगस्त तक चलेगा। इसका उद्देश्य बच्चों को स्कूल के परिवेश से आत्मीयता दिलाना और प्रारंभिक शिक्षा के लिए मानसिक रूप से तैयार करना है। समग्र शिक्षा के डीपीओ रविन्द्र कुमार प्रकाश ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों व लेखापालों को जारी पत्र में निर्देशित किया गया है कि चहक मॉड्यूल की गतिविधियों का संचालन नामित प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा ही किया जाए। इसके लिए प्रत्येक विद्यालय को चहक गतिविधि कैलेंडर भी उपलब्ध कराया गया है, जिसे विद्यालयों में अनिवार्य रूप से लागू किया जाएगा। इसके माध्यम ...