मेरठ, जुलाई 17 -- मेरठ। सावन के पवित्र माह में भगवान शिव की आराधना में डूबे कांवड़िये भक्ति की परंपरा को एक नए अंदाज़ में निभा रहे हैं। कांवड़ यात्रा अब सिर्फ श्रद्धा का मार्ग नहीं, बल्कि आस्था और फैशन के संगम का प्रतीक बन चुकी है। इस बार यात्रा में कुछ नया देखने को मिल रहा है। भक्त कंधों पर भगवान शिव की मूर्ति जोकि चश्मा लगाए हुए हैं, गले में रुद्राक्ष की माला और सिर पर पगड़ी के साथ स्टाइलिश लुक में नजर आ रहे हैं। कलश के कवर भी भोले की भक्ति में दिख रहे हैं। वहीं स्टाइलिश बाइक पर भोलेनाथ को बैठाकर कांवड़िये कांवड़ तेजी से बढ़ रहे हैं। भक्ति के रंग में कलश के कवर कलश के कवर पर "हर हर महादेव", "बम बम भोले" जैसे मंत्रों की छपाई, भगवान शिव पार्वती के चित्र, शिव तांडव के चित्र, त्रिशूल और डमरू की आकृतियां श्रद्धालुओं की गहरी आस्था को दर्शा रह...