मैनपुरी, नवम्बर 14 -- मैनपुरी। सीएमओ डा. आरसी गुप्ता के निर्देश पर राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय अंधता नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत छात्राओं को निशुल्क चश्मे वितरित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को श्री गंगा सहाय कन्या इंटर कॉलेज में आरबीएसके नोडल अधिकारी डॉ अनिल कुमार वर्मा ने अर्बन पीएचसी पावर हाउस रोड से चिकित्सा अधिकारी डॉ देवेश राजपूत व गोपाल त्रिपाठी द्वारा कैंप लगाया गया। कॉलेज में पिछले माह राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत मैनेजर कमलदीप के सहयोग से तीन दिन कैंप लगाकर दृष्टि दोष या आंखों से समस्या से पीड़ित छात्राओं का नेत्र परीक्षण किया गया था। शुक्रवार को कैंप में 140 से अधिक छात्राओं को चश्मे उपलब्ध कराए गए। डॉ देवेश राजपूत ने छात्राओं को चश्मा हटाने और नेत्र ज्योति को सही रखने के लिए हरी प...