धनबाद, जून 23 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता झारखंड नेत्र सोसाइटी की साइंटिफिक कमेटी की चेयरपर्सन डॉ भारती कश्यप ने कहा कि कस्टम आइज चश्मा हटाने की 2025 की सबसे लेटेस्ट तकनीक है। ज्यादा बेहतर और किफायती है। डॉ भारती रविवार को आठ लेन सड़क के पास स्थित एक होटल में धनबाद नेत्र सोसाइटी की ओर से आयोजित सेमिनार को बतौर मुख्य वक्ता संबोधित कर रही थीं। सेमिनार का संचालन धनबाद ऑप्थाल्मिक फोरम के प्रेसिडेंट डॉ आरडी मिश्रा और सेक्रेटरी डॉ मनीष नारायण ने किया। मौके पर सोसाइटी के प्रेसिडेंट डॉ रजनीकांत सिन्हा, धनबाद मेडिकल कॉलेज के विभागाध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र कुमार समेत जिला के कई नेत्र रोग विशेषज्ञ मौजूद थे। सेमिनार में डॉ कश्यप ने रिफ्रैक्टिव सर्जरी तकनीकों पर आधारित तुलनात्मक स्टडी प्रस्तुत की और शविंड लेजर प्लेटफॉर्म आधारित कस्टम आइज और वेव ट्रेसिंग एबर...