नई दिल्ली, अक्टूबर 4 -- Lenskart ipo news: चश्मा बनाने वाली कंपनी लेंसकार्ट के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को सेबी ने मंजूरी दे दी है। अब कंपनी आईपीओ के लिए इश्यू प्राइस और लॉन्चिंग की तारीख का ऐलान करेगी। ऐसा अनुमान है कि नवंबर में कंपनी की लिस्टिंग हो सकती है। बता दें कि कुल आईपीओ का आकार 7,500-8,000 करोड़ रुपये ($850-900 मिलियन) होने की उम्मीद है। यह इसे टाटा कैपिटल और एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के बाद इस साल के सबसे बड़े इश्यू में से एक बना देगा।आईपीओ में फ्रेश इश्यू कितना? लेंसकार्ट के ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) के मुताबिक आईपीओ में 2,150 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों का एक नया इश्यू शामिल होगा। इसके साथ ही मौजूदा निवेशकों और प्रमोटरों द्वारा 13.2 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) भी होगी। ओएफएस में सॉफ्टबैंक समर्थित ...