अररिया, दिसम्बर 5 -- अररिया, संवाददाता जिले में कोशी स्नातक चुनाव को लेकर फिलहाल वोटर लिस्ट की तैयारी का काम चल रहा है। मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन हो चुका है। अब दावा आपत्ति के निष्पादन का काम चल रहा है। दावा आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर निर्धारित की गई है। इसी के मद्देनजर गुरुवार को कोशी स्नातक निर्वाचन के नोडल पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता ने विभिन्न मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। दी गई जानकारी के मुताबिक कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक नियमावली की तैयारी 01 नवंबर 2025 की अर्हता तिथि के आधार पर की जा रही है। इस तिथि के तीन वर्ष पूर्व यानी 01 नवंबर 2022 तक स्नातक या समकक्ष योग्यता प्राप्त करने वाले नागरिक मतदाता सूची में शामिल होने के पात्र हैं। जो सामान्यत: उस क्षेत्र के निवासी है। ...