फतेहपुर, मई 3 -- फतेहपुर। खादी ग्रामोद्योग बोर्ड की खादी सेवा संस्थान की जर्जर इमारत गिरने से हुई महिला मजदूर की मौत मामले में ठेकेदार और मृतक के परिजनों के बीच समझौते की कवायद चल रही है। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंच गया लेकिन अभी तक कोतवाली में परिजनों ने तहरीर नहीं दी है। माना जा रहा है कि ठेकेदार आर्थिक मदद देकर परिजनों से समझौता कर सकता है। हालांकि एसडीएम के निर्देशन पर कमेटी हादसे की जांच में जुटी है। वहीं हादसे में घायल हुए सभी पांच मजदूर देर रात हालत में सुधार होने पर जिला अस्पताल से घर चले गए। बता दें कि शहर के आईटीआई रोड पर खादी ग्रामोद्योग से पंजीकृत ग्राम सेवा संस्थान की 60 साल पुरानी इमारत है। बीते 45 दिनों से इमारत के एक हिस्से को गिराकर उसका निर्माण चल रहा था। शुक्रवार को दो राजमिस्त्री सहित दस मजदूर काम कर रहे थ...