ग्वालियर, जून 28 -- बीजेपी पार्षद ब्रजेश श्रीवास ने सीवर और पानी की समस्या को लेकर कपड़े फाड़कर विरोध जताया। जनता की परेशानी को सदन तक पहुंचाने का अनोखा तरीका। नगर निगम ने समाधान का आश्वासन दिया, लेकिन पार्षदों ने इसे नाकافی बताया। मध्य प्रदेश के ग्वालियर नगर परिषद की बैठक में उस समय हड़कंप मच गया, जब बीजेपी के पार्षद ब्रजेश श्रीवास ने सदन की कार्यवाही के दौरान अपने कपड़े फाड़कर अनोखा विरोध जताया। यह नजारा शुक्रवार को देखने को मिला, जब सदन में स्थानीय मुद्दों पर चर्चा चल रही थी। ब्रजेश श्रीवास ने इस नाटकीय कदम के पीछे शहर में व्याप्त सीवर और पेयजल संकट को वजह बताया। उन्होंने कहा, 'शहर की जनता सीवर की बदबू और पानी की किल्लत से त्रस्त है। लोग सड़कों पर उतरकर कपड़े फाड़ने को मजबूर हैं। हम जनता के प्रतिनिधि हैं, इसलिए मैंने सदन में यह कदम उठा...