गया, मार्च 19 -- सूर्य के मीन राशि में आते ही 14 मार्च से खरमास शुरू हो गया। खरमास शुरू होते ही शादी-विवाह सहित अन्य मांगलिक कामों पर ब्रेक लग गया है। अब एक माह बाद अप्रैल में खरमास यानी मेष संक्रांति के बाद शुभ दिन शुरू होंगे। इस बार अप्रैल से लेकर जून तक (अंतराल) विवाह के लिए शुभ दिन हैं। लगातार तीन माह बाद 6 जुलाई से चातुर्मास शुरू होगा। चातुर्मास के कारण चार माह के लिए सभी मांगलिक कामों पर ब्रेक लग जाएगा। चातुर्मास समाप्ति के बाद नवंबर से मांगलिक दिन शुरू होंगे। सबसे ज्यादा मई में विवाह के लिए 18 दिन शुभ नवीनचंद्र मिश्र वैदिक ने बताया कि 14 मार्च से खरमास शुरू हो गया। 14 अप्रैल तक चलेगा। अप्रैल में खरमास यानी मेष संक्रांति के बाद शुभ दिन शुरू हो जाएंगे जो जून तक चलेगा। तीन माह में सबसे अधिक मई में 18 दिन विवाह के लिए शुभ हैं। 1, 5, 6,...