मुजफ्फर नगर, अगस्त 6 -- मुजफ्फरनगर। जिला पंचायत के सभागार में डीएम उमेश मिश्रा और एसएसपी संजय संजय कुमार वर्मा ने हर घर तिरंगा और स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की है। सीडीओ कंडारकर कमल किशोर देश भूषण ने बताया कि शासन स्तर से सात लाख भवनों पर तिरंगा फहराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। डीएम ने कहा कि 13 से 15 अगस्त तक सभी अपने घरों, दुकानों एवं प्रतिष्ठानों पर आदर, सम्मान एवं देश प्रेम की भावना के साथ तिरंगा झण्डा फहराए। डीएम ने कहा कि 13 से 15 अगस्त के मध्य झण्डा गीत, राष्ट्रीय गीतों के साथ ही साथ हर घर तिरंगा कार्यक्रम के सबंध में सूचनाओं का प्रसारण होता रहें। नगर पालिका क्षेत्र एवं पंचायतीराज विभाग द्वारा स्वतंत्रता संग्राम से जुडे समस्त स्थलों की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए एवं साइनेज भी लगवाये जाए। ...