बिहारशरीफ, जुलाई 7 -- चलो गांव चलो योजना ने रचा इतिहास, गरीब बच्चों को लाया मुख्यधारा में जनसेवा और नवचार में रोटरी क्लब तथागत को मिला 23 पुरस्कार बिहार और झारखंड में रहा नंबर वन फोटो : तथागत रोटरी : मेडल के साथ रोटरी क्लब तथागत के डॉ. जोसेफ टीटी व अन्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। नालंदा जिले में चल रही चलो गांव चलो योजना ने इतिहास रच दिया है। साथ ही रोटरी बच्चों की परियोजना ने इसके लक्ष्य को और ऊपर पहुंचाया है। इससे जिला के सैकड़ों गरीब बच्चों को मुख्य धारा में लाया गया है। कई शिविर लगा हजारों लोगों की स्वास्थ्य जांच की गयी। इन्हीं जनसेवा और नवचार के कारण रोटरी क्लब तथागत को 23 पुरस्कार मिले हैं। यह बिहार और झारखंड में नंबर वन रहा। इससे प्रतिनिधियों व सदस्यों में खुशी का माहौल है। रोटरी क्लब तथागत के डॉ. जोसेफ टीटी ने कहा कि रोटरी ने वर्ष ...