हरिद्वार, सितम्बर 24 -- उत्तराखंड क्रांति दल के नए जिलाध्यक्ष बल सिंह सैनी ने कहा कि युवाओं का राष्ट्रीय दलों से मोहभंग हो गया और अब उनका रुझान यूकेडी की तरफ बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि यूकेडी ने चलो गांव की ओर गांव बुला रहे नीति के तहत जिले में नगर इकाइयां बनाई गई हैं। रुड़की जिले की अलग इकाई में रुड़की व भगवानपुर तहसील को शामिल किया गया है। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि जिस मकसद से प्रदेश बना था वह पूरी नहीं हुआ। जहां बिजली पानी नहीं है वहां शराब पहुंच रही। पलायन नहीं रुक रहा। जल, जंगल, जमीन जो अभी तक यूपी के अधीन है उसे लिया जाए। प्रत्येक गांव को जीप रोड से जोड़ा जाए। यूकेडी की सरकार बनने पर तीन कमिश्नरी गढ़वाल, कुमाऊं और तराई बनाई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...