मुजफ्फरपुर, सितम्बर 28 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सूबे में चुनाव पाठशाला चलेगी और इसके वॉलेंटियर्स वोटिंग प्रतिशत बढ़ाएंगे। इस बाबत डीएम को निर्वाचन आयोग ने निर्देश दिया है। एनएसएस, स्काउट गाइड, नेहरू युवा केंद्र से ये वॉलेंटियर बनाए जाएंगे। महिला, दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं के मतदान पर विशेष नजर रखी जाएगी। चैंबर ऑफ कॉमर्स जैसे व्यावसायिक संगठनों का भी इसमें सहयोग लिया जाएगा। जीविका, आईसीडीएस, बीएलओ एवं अन्य सरकारी कर्मी भी इसके लिए सक्रिय भागीदारी निभाएंगे। सभी सरकारी विभागों में वोटर अवेयरनेस फोरम के माध्यम से कर्मियों एवं उनके परिवारजनों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। जिला, अनुमंडल एवं प्रखंड स्तर पर स्वीप कार्यों के लिए टीमें बनाकर उनका प्रशिक्षण कराने का निर्देश भी दिया गया है। कॉलेजों में कैम्पस ...