लखनऊ, जुलाई 3 -- नगर निगम का पशु कल्याण विभाग जुलाई महीने में शहर भर में पेट डॉग लाइसेंस चेकिंग अभियान चलाने जा रहा है। विभाग को लगातार मिल रही शिकायतों और घटती पंजीकरण संख्या को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। वर्तमान में महज 1450 श्वानों के लाइसेंस बने हैं, जबकि शहर में करीब 10,000 से ज्यादा लोग श्वान पाल रहे हैं। इस अंतर को गंभीर मानते हुए निगम ने तय किया है कि बिना लाइसेंस पालने वालों से 50 प्रतिदिन विलंब शुल्क अधिकतम 5000 रुपए और चेकिंग में पकड़े जाने पर 5000 तक जुर्माना वसूला जाएगा। लाइसेंस बनवाने की सुविधा lmc.up.nic.in पर ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से उपलब्ध है। देसी नस्ल के लिए 200 और विदेशी नस्ल के लिए 1000 रुपए शुल्क तय है। नगर निगम के पशु कल्याण अधिकारी डॉ अभिनव वर्मा ने नागरिकों से अपील की गई है कि वे समय रहते लाइसेंस बनवाए...