मुरादाबाद, दिसम्बर 7 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के महानगर दौरे को लेकर नगर निगम अधिकारी एक्शन में हैं। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल के निर्देश पर प्रवर्तन दल की टीम ने दिल्ली रोड पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। दो दर्जन से अधिक अतिक्रमण को हटाए गए। हिदायत दी कि यदि दोबारा अतिक्रमण किया गया तो डबल जुर्माना वसूला जाएगा। इसके अलावा एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी। नो पार्किंग में खड़ी एक दर्जन गाड़ियों का भी चालान किया गया। कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा रहा। प्रवर्तन दल के प्रभारी अविनाश गौतम, नईम हैदर, राकेश कुमार के नेतृत्व में टीम दिल्ली रोड पहुंची और चौधरी चरण सिंह चौक से अभियान की शुरुआत की गई। सड़क के दोनों तरफ फुटपाथ पर फड़ सजा हुआ था। टीम के सदस्यों ने हटाने की कार्रवाई की। इसके बाद सर्किट हाउस के सामने अतिक्रमण को सख्ती के...