लोहरदगा, जून 22 -- लोहरदगा, संवाददाता।झारखण्ड सरकार के परिवार एवं कल्याण स्वस्थ्य मंत्रालय के निर्देशानुसार ग्रामीण क्षेत्र में परिवर्तन समाज विकास और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा चलन्त संजीवनी क्लिनिक के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर प्रखंड क्षेत्र साके,हेसवे,चौकनी,तोड़ार,डोका सहित अन्य गांवों में मेडिकल कैंप आयोजित किया गया। ग्रामीणों का चेकअप कर उन्हें जरूरी दवाएं दी गईं।राम भगत, शिवन्ती देवी, दया भगत, विनोद महतो, कशिला देवी, घुंसी लोहरा, उषा कुमारी सहित अन्य ग्रामीणों ने इलाज कराने के बाद कहा कि सरकार द्वारा मोबाइल मेडिकल वैन की सुविधा सराहनीय है। अस्पताल जाने से लोग बच रहे हैं।स्वास्थ्य कर्मी नरेश उरांव ने बताया कि सर्वे के अनुसार बीस गांवों में चलन्त संजीवनी क्लिनिक के द्वारा ग्रामीणों का स्वास्थ्य जांच कर निःशुल्क इलाज क...