अररिया, नवम्बर 12 -- मोबाइल डिपॉजिट करने की भी थी व्यवस्था अररिया, संवाददाता लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी निभाने में बुजुर्ग मतदाता भी पीछे नहीं रहे। ऐसे कई मतदाता दिखे जो चलने फिरने में दुश्वारी के बाजूद एक डेढ़ किलोमीटर पैदल चल और वोट डालने अपने मतदान केंद्र पर पहुंचे। अररिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत शहरी क्षेत्र के माता स्थान पर स्थापित बूथ संख्या 271 पर एक ऐसी वृद्ध महिला शिव देवी वोट डालने पहुंची जो सीधे खड़ी भी नहीं हो सकती थीं। साथ आए उनके पुत्र सुमित कुमार ने बताया कि मां झुक कर ही चलती हैं। वोट डालने को लेकर इतना उत्साह था कि उन्होंने बेटे का हाथ थामे लगभग एक किलोमीटर का सफर पैदल ही तय किया। वहीं इसी मतदान भवन के केंद्र संख्या 270 पर अपनी बेटी का हाथ थामे वार्ड नंबर 28 निवासी मो सगीर भी वोट डालने पहुंचे। उन्हें भी सीधे चलन...