नई दिल्ली, जुलाई 4 -- कई लोगों को चलते-फिरते गाने सुनने का शौक होता है। अगर आपको भी गाने सुनना पसंद है लेकिन काम को भी नहीं छोड़ना चाहते, तो पॉकेट साइज स्पीकर्स आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकते हैं। इन पर अपनी फेवरेट प्लेलिस्ट लगाकर रख दीजिए और साथ में अपना काम भी करते जाइए। यहां हम आपको Amazon पर मिल रहे ऐसे पांच पॉकेट साइज स्पीकर्स बता रहे हैं, जो बड़े डिस्काउंट के साथ मिल रहे हैं। लिस्ट में Sony और JBL जैसे ब्रांड्स भी शामिल हैं। लिस्ट में देखें आपके लिए कौन सा छोटू स्पीकर बेस्ट रहेगा और तुरंत यहीं से ऑर्डर करिए... Sony सोनी का यह छोटू स्पीकर अमेजन पर 3,459 रुपये में मिल रहा है। लिस्टिंग के अनुसार, इसकी एमआरपी 5,990 रुपये है और यह 43 फीसदी छूट के साथ मिल रहा है। इसे खासतौर से ऐसे लोगों के लिए बनाया गया है, जो ज्यादातर सफर पर जाते रहते है...