नई दिल्ली, अगस्त 24 -- Rollme Hero T5 launched: अब आप चलते-फिरते किसी भी समय सीधे कलाई से अपना ECG माप सकते हैं। एक पॉपुलर ब्रांड ECG मापने वाले स्मार्टवॉच लेकर आया है। दरअसल, रोलमी ने आधिकारिक तौर पर अपनी 2025 फ्लैगशिप स्मार्टवॉच, हीरो T5 को वैश्विक स्तर पर लॉन्च कर दिया है। यह मॉडल ECG, हार्ट रेट और ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटरिंग जैसे हेल्थ फीचर्स प्रदान करता है। कंपनी के अनुसार, यह वॉच फिटनेस, वेलनेस और रोजमर्रा की कनेक्टिविटी पर फोकस करने वाली यूजर्स के लिए डिजाइन की गई है।Rollme Hero T5 के स्पेसिफिकेशन्स गिज्मोचाइना की रिपोर्ट के अनुसार, रोलमी हीरो T5 में शार्प और वाइब्रेंट विजुअल्स के लिए 1.43-इंच की गोल एमोलेड स्क्रीन है। इसमें मजबूत मेटल बॉडी है, जिसमें दो फिजिकल बटन दी गई है, जिसमें ईसी नेविगेशन के लिए एक घूमने वाला क्राउन और एक डेडिकेटे...