मेरठ, जुलाई 6 -- मेरठ। बिजली बंबा बाईपास पर पिकअप से 12 लाख के कॉपर चोरी मामले में पुलिस चालक से पूछताछ कर रही है। सीसीटीवी की जांच में पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है। एएसपी को जिम्मेदारी दी गई है। अंबाला के दुर्गा नगर निवासी राजकुमार ने अंबाला की श्री राधा रानी ट्रांसपोर्ट कंपनी में पिकअप लगाई है। राजकुमार गुरुवार को अंबाला से बुलंदशहर कॉपर के तार के 31 बंडल लेकर चला था, जिनकी कीमत 15 लाख के आसपास है। राजकुमार बिजली बंबा बाईपास होते हुए हापुड़ रोड जा रहा था। रात में शाप्रिक्स माल से दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने पिकअप का पीछा किया। जुर्रानपुर फाटक के पास गाड़ी की गति धीमी हुई तभी पीछे से दो बदमाश पिकअप पर चढ़ गए। तिरपाल फाड़ कर बदमाशों ने चलती पिकअप के अंदर से कापर तार के 26 बंडल सड़क पर फेंक दिए और चोरी कर फरार हो गए। परतापुर थाने ...