हाजीपुर, मार्च 2 -- महुआ। ए.सं. चलते ट्रक में एक लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। लड़की को मेडिकल टेस्ट के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेजा गया है। घटना महुआ थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। पीड़िता ने शनिवार को दी गई आवेदन पर पुलिस द्वारा कार्रवाई शुरू कर दी गई है। वहीं उसे मेडिकल टेस्ट के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेजा गया है। बताया जा रहा है कि मुजफ्फरपुर जिला के एक गांव की एक लड़की को किसी महिला द्वारा भला फुसलाकर ट्रक पर चढ़ा दिया गया। जहां लड़की के साथ चलते ट्रक में सामूहिक दुष्कर्म किया गया। उसके बाद ट्रक चालक द्वारा लड़की को उतार कर छोड़ दिया गया। लड़की घटना की सारी बात जाकर अपने मां को बताई। इसके बाद यह मामला तूल पकड़ा और पीड़िता द्वारा लिखित आवेदन महुआ थाने को दी गई। इधर, डीएसपी सुरभ सुमन के द्वारा पीड़ित लड़की...