हाजीपुर, मार्च 5 -- पीड़िता की मां द्वारा दिए आवेदन में तीन को आरोपित किए जाने के साथ ही एक महिला आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया था जेल, पुलिस ने ट्रक को भी किया जप्त महुआ। एक संवाददाता चलते ट्रक में एक लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में बाकी दो आरोपितों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया। जबकि एक महिला आरोपित की गिरफ्तारी पीड़िता द्वारा आवेदन दिए के साथ ही की गई थी। गिरफ्तार आरोपितों को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। मंगलवार को यहां जानकारी देते हुए डीएसपी सुरभ सुमन ने बताया कि बीते 01 मार्च को नाबालिग 14 वर्षीय लड़की की सामूहिक दुष्कर्म किए जाने का आवेदन प्राप्त हुआ था। मुजफ्फरपुर जिले के एक गांव निवासी पीड़िता के माता द्वारा दिए आवेदन में बताया गया था कि बीते 27 फरवरी को मुजफ्फरपुर जिले के बरियारपुर थाना ...