हजारीबाग, नवम्बर 19 -- इचाक, प्रतिनिधि । इचाक थाना क्षेत्र के एनएच 33 स्थित शैली पेट्रोल पंप बोंगा के पास मशीन लोड चलते ट्रक में अचानक आग लग गई। घटना में 14 चक्का ट्रक जलकर पूरी तरह खाक हो गया। सूचना मिलने पर इचाक थाना की गश्ती पुलिस मौके ए वारदात घटनास्थल पहुंचकर दमकल की सहायता से घंटों मशक्कत के बाद आग़ पर काबू पाया। थाना प्रभारी राजदीप कुमार ने बताया कि गश्ती दल के पहुंचने से पूर्व खलासी और ड्राइवर जलता हुआ ट्रक को सड़क किनारे छिड़कर भाग निकले। जिसके चलते आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है। बताया कि ट्रक पर कोई मशीन लोड होने का अंदेशा है। जिसे खलासी और ड्राइवर उतार लिया होगा। उन्होंने बताया कि इंजन के पास शॉर्ट सर्किट होने से आग लगने का अंदेशा पुलिस जता रही है। घटना सोमवार मंगलवार आधी रात की हो सकती है। जिसके कारण किसी को जानक...