वाराणसी, अक्टूबर 10 -- कछवांरोड। क्षेत्र के तमाचाबाद गांव (मिर्जामुराद) के सामने हाइवे पर शुक्रवार सुबह प्रयागराज से वाराणसी के तरफ जा रहे एक बाइक पर सवार तीन युवक आगे चल रहे ट्रक के पिछले हिस्से में जा भिड़े। बाइक सवार तीनों युवक घायल हो गए।ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस की मदद से कछवारोड स्थित एक निजी हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती करवाया। घायल बाइक सवार रोहनिया थाना क्षेत्र के बैरवन (मोहनसराय) निवासी आदित्य विश्वकर्मा, अनूप और अजीत हैं। पुलिस क्षतिग्रस्त बाइक कब्जे में लेकर ट्रक के तलाश में जुट गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...