नई दिल्ली, मई 23 -- अमनदीप सिंह वक्त के साथ-साथ बदल पीढ़ियां भी बदल रही हैं। देश में एक नई क्रांति ने जन्म लिया है, नाम है जनरेशन एआई। जनरेशन एआई अब केवल एक शब्द नहीं, बल्कि एक वास्तविकता बन चुकी है। नीचे कुछ प्रमुख उदाहरण दिए गए हैं जो दिखाते हैं कि कैसे यह जनरेशन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करके नई दिशा में अग्रसर हो रही है। 1. मेलानिया ट्रंप ने अपनी आत्मकथा को एआई से सुनाया क्या हुआ: अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप (डोनल्ड ट्रंप की पत्नी) ने अपनी आत्मकथा मेलानिया : द ऑडियोबुक को एआई की मदद से अपनी ही आवाज में रिकॉर्ड कराया। कैसे: इलेवन लैब्स के एआई टूल्स का उपयोग करके उनकी आवाज की नकल तैयार की गई, जिससे 7 घंटे से अधिक की ऑडियोबुक बनाई गई। हर शब्द पर वही भावना सुनाई देगी जैसे मेलानिया असल जिंदगी में बोलती हैं। क्यों खास: यह प्...