नई दिल्ली, जून 2 -- देश के अंदर इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर को बढ़ावा देने के लिए सरकार सब्सिडी के साथ रोड टैक्स और रजिस्ट्रेशन में छूट दे रही है। इसके बाद भी इलेक्ट्रिक कारों में कभी-कभार सामने आने वाली प्रॉब्लम ग्राहकों के मन को खट्टा कर देती हैं। इस बार एक अलग तरह की समस्या टाटा पंच ईवी में देखने को मिली है। दरअसल, team-bhp ने अपने एक आर्टिकल में एक पंच ईवी ओनर के एक्सपीरियंस का जिक्र किया है। ओनर ने बताया कि उनकी इलेक्ट्रिक SUV चलते-चलते कभी भी बंद हो जाती है। ओनर ने बताया, "मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे इस थ्रेड को पोस्ट करना पड़ेगा, लेकिन मैं यहां हूं! मेरी टाटा पंच EV एडवेंचर (फरवरी 24 में खरीदी गई, 28800 चलाई गई) HV क्रिटिकल एरर का शिकार हुई है। एक बार नहीं, दो बार नहीं बल्कि एक सप्ताह के भीतर कुछ किलोमीटर के अंतराल में कई बार ऐसा हो च...