नई दिल्ली, सितम्बर 28 -- लग्जरी कार बनाने वाली मर्सिडीज-बेंज (Mercedes-Benz) ने भारत में अपनी कुछ गाड़ियों को रिकॉल (Recall) किया है। इसमें GLC, C-Class AMG और GLC AMG मॉडल शामिल हैं। कंपनी ने साफ किया है कि यह रिकॉल बेहद लिमिटेड यूनिट्स के लिए है, लेकिन मुद्दा बेहद गंभीर माना जा रहा है, क्योंकि यह सीधे कार की स्टीयरिंग सेफ्टी से जुड़ा है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- कंपनी कारों में एक्स्ट्रा टायर देना बंद कर रहीं, जानिए इसके पीछे की वजहकिन गाड़ियों पर असर? इसमें GLC (स्टैंडर्ड) की सिर्फ 1 यूनिट शामिल है, जिसकी मैन्युफैक्चरिंग डेट 19 सितंबर 2022 है। वहीं, इस रिकॉल में C-Class AMG की सिर्फ 1 यूनिट शामिल है, जिसकी मैन्युफैक्चर डेट 20 सितंबर 2023 है। इसके अलावा GLC AMG की 2 यूनिट शामिल हैं, जिसकी मैन्युफैक्चरिंग ड...