बालोतरा, नवम्बर 26 -- महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग हर कोई सड़क से गुजर रहा है। अचानक नीली शर्ट पहने एक व्यक्ति धड़ाम से गिर जाता है। पीछे चल रहे बुजुर्ग देखकर चौंक जाते हैं। एकाएक हर कोई जमीन पर गिरे हुए शख्स को हैरत भरी नजरों से घूरने लगता है। मामला राजस्थान के बालोतरा जिले का है। शख्स के गिरकर मरने की वजह हार्ट अटैक सामने आई है। घटना का सीसीटीवी वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है। जमीन पर गिरकर मरने वाले शख्स का नाम अशोक कुमार है। वह सड़क पर जा रहे थे, तभी अचानक गिर गए। आस-पास चल रहे लोगों ने तुरंत मदद की और उन्हें अस्पताल पहुंचाया। बाद में उन्हें बालोतरा के सरकारी हॉस्पिटल में रेफर किया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मरा हुआ घोषित कर दिया। चश्मदीदों को यह कहते हुए भी सुना जा सकता था, "अब ज़िंदगी कितनी सस्ती हो गई है।" अशोक कुमार मे...