संवाददाता, अक्टूबर 19 -- Fire in Bus: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में नेशनल हाईवे-34 पर चलती बस आग का गोला बन गई। यह देख सवारियों में चीख पुकार मच गई। आनन फानन में सवारियों ने कूदकर जान बचाई। वहीं सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। घटना के दौरान हाईवे पर जाम की स्थिति भी बनी रही। गौतमबुद्धनगर के दादरी से सवरियां लेकर एक प्राइवेट बस हरदोई जनपद जा रही थी। हाईवे 34 पर थाना खुर्जा देहात क्षेत्र में गांव धरपा के निकट बस के इंजन की तरफ धुआं उठने लगा। यह देखकर ड्राइवर ने बस को सड़क किनारे रोक दिया। इस बीच बस में आग लग गई। सवारियों ने बस से कूदकर जान बचाई। कुछ ही देर में पूरी बस धू धू कर जलने लगी। सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया, लेकिन जब तक बस और उसमें रखा यात्रियों क...