नई दिल्ली, मई 30 -- विश्व तंबाकू निषेध दिवस ---------------- नई दिल्ली, हिन्दुस्तान ब्यूरो दुनिया के कई देशों में तंबाकू की लत से छुटकारा दिलाने के लिए चेतावनी वाले लेबल, बैन से लेकर सख्त कानून तक लागू हैं। इसके बावजूद हर साल लाखों लोगों की जान इसी से जा रही है। ग्लोबल एडल्ट टोबैको सर्वे के अनुसार, भारत में 42 फीसदी पुरुष और 14 फीसदी महिलाएं तंबाकू का उपयोग करती हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, भारत में 15 साल से अधिक उम्र के 26 करोड़ लोग अलग-अलग तरह से तंबाकू का इस्तेमाल करते हैं। देश में तंबाकू की वजह से हर साल 13 लाख से अधिक लोगों की मौत होती है। बड़ी संख्या में लोग दिल की बीमारियों समेत त्वचा, बाल झड़ने और कैंसर जैसी भयानक बीमारियों का शिकार होते हैं। दुनिया भर में प्रति वर्ष 66 लाख टन तंबाकू का उत्पादन होता है। चीन और भारत विश्व...