नई दिल्ली, अक्टूबर 26 -- या बच्चों का नया इंटरनेट क्रेज बना सिरदर्द या बच्चों के सिक्स-सेवन के शोर ने कक्षा में बढ़ाया सिरदर्द नंबर गेम 04 देशों में ब्रिटेन, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड तक फैल चुका है - अमेरिका, ब्रिटेन सहित कई देशों में शिक्षक इससे परेशान इंट्रो : स्कूल के क्लासरूम में विद्यार्थी अलग-Rs.अलग तरीके से अपनी मौज मस्ती करते हैं। अब विद्यार्थियों ने मौज-मस्ती के लिए एक अलग तरीका तलाश लिया है। इसका नाम सिक्स-सेवन हैं। ये विद्यार्थियों में इतना पसंद किया जा रहा है जो सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बना हुआ है। यह ब्रिटेन में शुरू हुआ और अब अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के देशों के क्लासरूम तक पहुंच चुका है। क्या है सिक्स-सेवन इसका कोई निश्चित या तार्किक मतलब नहीं है। इसमें नौ साल से 14 साल तक के बच्चे ग्रुप में चिल्ला...