नई दिल्ली, जुलाई 1 -- अरुणाचल प्रदेश में वन विभाग ने बेगोनिया फूल की नई प्रजाति का पता लगाया है। फूल का नाम पूर्वोत्तर के सबसे बड़े आदिवासी समूह न्यीशी के नाम पर बेगोनिया न्यीशीओरियम रखा गया है। इस खोज को हाल ही में अंतरराष्ट्रीय जरनल नोवोन में प्रकाशित किया गया है। अरुणाचल प्रदेश के कामेंग जिले के अधिक ऊंचाई वाले जंगलों में यह नई प्रजाति के पौधे देखे गए। इस पौधे के फूलों के लाल डंठल (पेटियोल्स) इसे अन्य एशियाई बेगोनिया फूलों से अलग बनाते हैं। इस नई खोज पर मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने कहा कि एक नई खोज यह बताती है कि अभी पूर्वी हिमालयी क्षेत्रों में कितना कुछ ऐसा है जिसका पता लगना बाकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...