नई दिल्ली, सितम्बर 11 -- नासा के मार्स रोवर 'पर्सिवियरेंस ने मंगल ग्रह की एक सूखी नदी की धारा में कुछ खास प्रकार की चट्टानें खोजी हैं, जिनमें प्राचीन जीवन के संभावित संकेत हो सकते हैं। यह चट्टानें मंगल के जेजेरो क्रेटर क्षेत्र में पाई गई हैं। यह एक ऐसा इलाका है, जिसे वैज्ञानिक पहले से ही किसी समय झील और नदी का संगम मानते आए हैं। इन चट्टानों में कुछ खनिज तत्व और संरचनाएं पाई गईं, जो पृथ्वी पर जैविक गतिविधियों से जुड़ी चट्टानों में आमतौर पर देखने को मिलती हैं। इनमें ऑर्गेनिक कार्बन, फॉस्फोरस, सल्फर, ऑक्सीकृत लोहा जैसी चीजें शामिल हैं , जो जीवन की संभावनाओं के संकेत माने जाते हैं। वैज्ञानिकों का कहना है, 'हालांकि अभी यह पूरी तरह प्रमाणित नहीं किया जा सकता कि यह चट्टानें जैविक जीवन से बनी हैं, लेकिन इनमें जो संरचनाएं और तत्व मौजूद हैं, वे निश...