हजारीबाग, मई 8 -- चौपारण, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के नरैना स्थित जीटी पर गुरुवार शाम में एक चलती कंटेनर में अचानक आग लग गई । घटना में कंटेनर पर लदा लाखों रुपये का स्कैच बनाने वाला पेपर और वाहन का कैबिन जलकर राख हो गया। हालांकि, चालक और सह चालक ने समय रहते कूदकर अपनी जान बचाई। चालक ने बताया कि ओडिशा से पेपर लादकर दिल्ली जा रहा था। नरैना के समीप कैबिन से एकाएक धुआं निकलने लगा और देखते ही देखते आग की लपटें तेजी से फैलने लगी। चालक ने ब्रेक लगाई और कूदकर अपनी जान बचाई। घटना की सूचना मिलते ही चौपारण पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल दमकल विभाग को सूचित किया। दमकल वाहन ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वही जेसीबी मशीन की मदद से ट्रक पर लदा सामान को नीचे उतारा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...