मुजफ्फर नगर, नवम्बर 12 -- मंगलवार की देर रात दिल्ली-पौड़ी राजमार्ग पर मीरापुर में ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल के समीप एक चलते कंटेनर(ट्रक)के केबिन में आग लग गई। चालक ने ट्रक रोककर उसमें से कूदकर अपनी जान बचाई। आग लगने से लाखों रुपयों का नुकसान हो गया। जनपद रामपुर निवासी कंटेनर चालक नईम पुत्र जाबिर खान सोमवार को भगवानपुर से कंटेनर में खजूर व पेरासिटामोल के सीरप व अन्य सामान लेकर रुद्रपुर जा रहा था। सोमवार की देर रात्रि करीब एक बजे जैसे ही ये मीरापुर में दिल्ली-पौड़ी राजमार्ग पर ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल के सामने पहुँचा तभी कंटेनर के केबिन में शार्ट सर्किट से आग लग गई। चालक नईम ने कंटेनर रोककर कूदकर अपनी जान बचाई,सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर पहुँचकर आग बुझाई। चालक नईम के अनुसार आग से करीब एक लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्ता...