नई दिल्ली, मार्च 6 -- मेरठ के मवाना में बुधवार को मवाना-इंचौली बार्डर पर नंगली ईशा गांव के पास चलते ऑटो में चालक को दिल का दौरा पड़ गया। अचानक सीने में दर्द होने पर चालक ने ऑटो को सड़क के किनारे खड़ा कर दिया। दर्द के कारण चालक बेहोश होकर ऑटो में ही गिर गया। बीच सड़क ऑटो चालक की मौत हो गई। वहां से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस चालक को सरकारी अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने मौत का कारण हार्ट अटैक होना बताया। हालांकि परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए शव का अंतिम संस्कार कर दिया। जानकारी के अनुसार भावनपुर थानाक्षेत्र के गांव अब्दुल्लापुर निवासी सुरेश पुत्र अमीचंद ऑटो चलाते थे। बुधवार सुबह वह ऑटो लेकर मवाना जा रहे थे। मवाना-इंचौली के बॉर्डर के गांव नंगली के पास उन्हें अचानक सीने में दर्द उठा। उन्होंने ऑ...